
बेरुआरबारी (बलिया)। विद्यार्थी विद्यालय की एक अमूल्य सम्पत्ति होते है। उनके होने से ही विद्यालय को अस्तित्व प्राप्त होता है। उनके बिना विद्यालय और शिक्षकों का कोई अस्तित्व नहीं है। लेकिन एक शिक्षक भी तभी महान बनता है, जब उसके विद्यार्थी अपने जीवन में कुछ सफलता प्राप्त करते है। तभी एक शिक्षक अपने सिर को गर्व के साथ उठा सकता है। उक्त बाते शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के उच्च प्राथमिक विद्यालय कैंथवली में कक्षा आठ के विद्यार्थियों का विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की मुझे आप सभी पर गर्व है। आप सभी ने सदैव अपने कठोर परिश्रम से इस विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी आगे भी ऐसा ही करेंगे। विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ विद्यालय प्रांगण में मनाया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। विदाई समारोह कार्यक्रम में विद्यार्थी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में कक्षा आठ के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर माला पहना कर स्मृति स्वरूप उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संजय दूबे, व्यास मुनि यादव, अजय पांडे, प्रधानाध्यापिका उर्मिला सिंह, अमित श्रीवास्तव, संतोष चौबे, मुन्ना चौरसिया, आशीष सिंह, कृष्ण कुमार पांडे, अमृत चतुर्वेदी, विरेंद्र कुमार, मीरा शर्मा, रीता सिंह, प्रतिभा सिंह आदि रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान विजय शर्मा व संचालन संतोष चौबे ने किया।

