
बलिया। विकास खण्ड बेलहरी अन्तर्गत गांवों मे बुधवार को भारतीय खाद्य निरीक्षण मंत्रालय दिल्ली से आए अधिकारियों द्वारा राजकीय सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बेलहरी के कोटेदार रमेश मिश्रा, कठही के कोटेदार लल्लन प्रसाद, हल्दी के कोटेदार पुष्पा सिंह तथा रेपुरा के कोटेदार दिनेश राय की दुकानों की एक वर्ष की स्टाक की जांच हुई। इस दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा कार्ड धारको से भी पूछताछ किया गया। जांच टीम को सभी गल्ला की दुकानों पर शासन के मंशानुसार वितरण सुचार रूप से सन्तोष जनक पाया गया। केन्द्रीय टीम के साथ एआरओ मनोज पाण्डेय एवं पूर्ति निरीक्षक रत्नेश मिश्रा रहे।

