
बेरुआरबारी। सुखपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्माइन गांव में शुक्रवार की सुबह युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे हनुमानगंज चौकी प्रभारी विश्वजीत सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का नाम लल्लू यादव (25) पुत्र गुलाब चंद्र यादव है। परिजनों के अनुसार मृतक ने अपने कमरे में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी और जब उसके परिजन सुबह जब उसे सोते से जगाने के लिए गए तो उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला। जानकारी के अनुसार जिस कमरे में उसका शव फंदे से लटका मिला है उस कमरे में कोई दरवाजा नही है। शव को फंदे से उतारकर बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है।

