
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के चैनछपरा घाट पर विगत शुक्रवार की सुबह मुंडन संस्कार के दौरान स्नान करते समय डूबे हुए युवक का शव पांचवें दिन बिहार घाट पर उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त करायी। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त करने के बाद कोहराम मच गया। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। ज्ञात हो कि हल्दी थाना क्षेत्र सोनवानी गांव निवासी सजंय कानु के लड़के का मुण्डन संस्कार मे गांव के ही टिंकु प्रजापति 18 वर्ष पुत्र स्व. लक्षमण प्रजापति अपने दोस्तो के साथ गया था। स्नान करते समय दो दोस्तो को डूबते देखकर बचाने के चक्कर मे स्वंय गहरे पानी मे डूब गया। एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों द्वारा लगातार चार दिन तक शव की तलाश किया लेकिन सफलत नहीं मिली। मंगलवर को शव बिहार घाट पर उतराया हुआ मिला। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। टिंकू पांच भाइयों में चैथे नंबर का था। इस घटना से उसके घर पर पर मातम छाया हुआ है।

