
रोशन जायसवाल,
बलिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत जिलाधिकरी रविंद्र कुमार बुधवार को अपने कार्यालय पहुंचे और जनता की समस्या सुनी। नवागत जिलाधिकारी का बुधवार का पहला दिन था। उनके कार्य के पहले दिन का श्री गणेशाय हो चुका है। अब शासन की कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचायी जाएगी जिनके लिये यह योजना बनायी गयी है और इस क्षेत्र में पूरा प्रयास होगा।



साथ ही बलिया के विकास के लिये जो भी कार्यक्रम चल रहे है उन कार्यक्रमों को और तेज गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले दिन मैंने जनसमस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया है। जन शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया कि शिकायतों का समय के अंतर्गत के तत्काल निस्तारण किया जाए साथ ही कार्यों की रेगुलर समीक्षा भी की जाएगी।
