
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़की को एक युवक द्वारा छेड़खानी की गई। लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत युवक के पिता से किया तो वह गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए खदेड़ दिए। इसकी शिकायत जब पीड़िता के पिता ने थाने पर दिया तो प्रभारी निरीक्षक ने गाली देकर उसको खदेड़ दिया। पीड़िता के पिता की मानें तो उक्त युवक बार बार उसके लड़की को छेड़ता है। उससे मोबाइल पर अनर्गल बातें भी करता है। इसके पूर्व भी वह ऐसे घटना को अंजाम दे चुका है। लेकिन गांव के लोगो द्वारा दबाव बना कर समझौता करा दिया गया। तीन अप्रैल को भी उक्त युवक ने मेरी बड़ी व छोटी बेटी को देखकर उल्टा सीधा हरकत करने लगा। इसकी शिकायत थाने पर उसी दिन किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को उसी रात हिरासत में ले भी लिया गया। लेकिन कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा मेरे ही उपर दबाव बनाया जाने लगा कि तुम गलत कर रहे हैं। पांच अप्रैल को मैं अपनी पीड़ित बेटी के साथ थाने पर गया तो उल्टे प्रभारी निरीक्षक हमें गाली देकर खदेड़ दिए। पुलिस अधीक्षक से इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

