
बलिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर स्थित पेट्रोल पम्प के पास सड़क हादसे में गाजीपुर जिले के करीमुद्दीन थाना के ताजपुर डेहमा निवासी एक युवक की मौत हो गयी। वहीं भाई और बहन गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इसकी जानकारी होते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर करीमुद्दीनपुर थाना के ताजपुर डेहमा गांव निवासी मनोज कन्नौजिया बहन सुनीता व छोटे भाई बिट्टू कन्नौजिया के साथ बाइक से बलिया आ रहे थे। बिट्टू कन्नौजिया की तबियत खराब थी। उसे अस्पताल में दिखाना था। इसी दौरान जलालपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। वहीं बीच में बैठे बिट्टू के सिर पर ट्राली का पहिया चढ़ने से उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे मनोज कन्नौजिया व पीछे बैठी बहन सुनीता घायल हो गये। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इधर मौका देखकर ट्रैक्टर चालक फरार होने में कामयाब हो गया।

