
गड़वार (बलिया)। कस्बा स्थित डा. आईडी वर्मा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में हुए जीके कॉम्पटीशन में उत्तीर्ण 10मेधावी छात्रों व कक्षाओं में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। जीके कॉम्पटीशन में ग्रुप ए में शाम्भवी, ग्रुप बी में अरमान व ग्रुप सी में रोशनी प्रथम स्थान पर रहे। इन्हें विद्यालय के प्रबंधक विजय प्रकाश वर्मा ने साइकिल देकर पुरस्कृत किया। साथ ही कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अरविंद कुमार सिंह ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर फ़ैयाज़ अहमद, विजय प्रताप ठाकुर, पंकज तिवारी, संज्ञा पांडेय, बबिता वर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

