
बांसडीह। नगर पंचायत की अध्यक्ष पद पर पिछली बार की तरह इस बार भी समाजवादी पार्टी का ही कब्जा रहा। नगर पंचायत बांसडीह से पूर्व चेयरमैन रहे सुनील कुमार सिंह बबलू रिकार्ड 3714 मत पाकर बांसडीह के दूसरी बार अध्यक्ष बने। सपा के बागी प्रत्याशी रहे धीरेंद्र बहादुर सिंह 2951 मत के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं निर्दल प्रत्याशी के रूप में 2509 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। भाजपा की प्रत्याशी रेनू सिंह 1450 मत पाकर चौथे स्थान पर रही।

