
बलिया। व्यापार मंडल एवं स्वर्णकार संघ के सदस्य नंदलाल गुप्ता आत्महत्या प्रकरण एवं बांसडीह रोड में आभूषण की दुकान में हुई भीषण चोरी के मामले को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिले। इस दौरान स्वर्णकार संघ ने फरार सूदखोरों को जल्द गिरफ्तार करने और आभूषण चोरी के मामले का जल्द खुलासे की मांग की। वहीं विरोध स्वरूप 15 फरवरी को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करेंगे। साथ ही मांगों से संबंधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय सचिव सुनील सराफ ने बताया कि सभी साथी चैक शहीद पार्क से दिन में 11 बजे जुलूस के रूप में पैदल चलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचेंगे और वहां सभा होगी। साथ ही अधिकारी द्वय को पत्रक दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमिताभ ठाकुर पूर्व आईपीएस अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

