
बलिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शहर बलिया के तत्वावधान में चमनसिंह बाग रोड के व्यापारियों की एक बैठक प्रभात उद्योग प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू रहे। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष पद प्रत्याशी संत कुमार मिठाई लाल गुप्ता एवं वार्ड नंबर 24 के सभासद प्रत्याशी को कमल के फूल पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाने का निर्णय लिया गया।


इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि व्यापारियों के हित के लिये भाजपा बेहतर काम किया है। अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी तथा संचालन विजय शंकर गुप्ता ने किया।
