
रोशन जायसवाल,

बलिया। भाजपा सरकार के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये इन दिनों भाजपा का जनसपंर्क अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बलिया पहुंचे। उनके आगमन पर बलिया के भाजपाइयों और व्यापारियों में काफी उत्साह देखने को मिला। नगर के हनुमानगढ़़ मंदिर के बगल में स्थित निवर्तमान नगरपालिका के चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी व जिलेे के वरिष्ठ व्यापारी आलोक जायसवाल के घर आयोजित एक कार्यक्रम समारोह में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे। यहां उनका स्वागत किया गया।

इस दौरान आलोक जायसवाल ने उन्हें अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। आलोक जायसवाल के घर जलपान का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के वरिष्ठ व्यापारी, नेता, मंत्री व सांसद शामिल हुए। मिशन 2024 को लेकर यहां पर विस्तार से चर्चा भी हुई। तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिये संकल्प लिया गया। स्वर्णकार समाज के नेता घनश्याम दास जौहरी ने पूर्व सीएम का स्वागत किया।

साथ ही परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, जिला प्रभारी विजय बहादुर सिंह का स्वागत किया गया।

स्वागत करने वालों में अनिल कुमार गप्पू, अभिनव, शुभम जायसवाल, अभय कुमार, प्रभूजी रौनियार, आनंद सिंह, लक्ष्मण सिंह, छितेश्वर जायसवाल, आरपी दूबे, एके सिंह, हरि नारायण पप्पू, रजनीश, विनोद सरावगी, करण सरावगी, इं.अशोक जायसवाल, महेश प्रसाद, नकुल चौबे, पियूष चौबे, प्रदीप सिंह, राजीव मोहन चौधरी, अरूण सिंह बंटू, कमलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

पूर्व सीएम को घनश्याम दास ने पहनाया चांदी का मुकुट
भारतीय जनता पार्टी के कैंप कार्यालय नारायणी मेें पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को स्वर्णकार समाज के नेता घनश्याम दास जौहरी ने चांदी का मुकुट पहनाया। नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की तरफ से भोज पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सीएम शामिल हुए। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पूर्व सीएम का स्वागत किया। इसके पूर्व प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया। जिसमें जिले के प्रमुख पत्रकार भी शामिल हुए। देश व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। पूर्व सीएम ने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार से पूरी तरह से खुशहाल है। देश के सम्मान के लिये, विकास के लिये, सुरक्षा के लिये प्रधानमंत्री मोदी कटिबद्ध है। हर गरीबों को मुफ्त राशन मिलें, दवा, आवास मिले, शौचालय मिले, इसको लेकर सरकार बेहतर काम कर रही है। सरकार पर विपक्षियों द्वारा हमला बोलने को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि विपक्ष के लोग बौखला गये है। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री देश के विकास के लिये हमेशा तत्पर रहते है। आज भारत पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है।
