
बिल्थरारोड (बलिया)। शांतिकुंज हरिद्वार के मार्ग दर्शन में आयोजित नगर स्थित राधिका मैरेज हाल में चल रहा चार दिवसीय चौबीस कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गया। इसके पूर्व बुद्धवार की शाम दीप महायज्ञ हुआ। एक साथ समूह में असंख्य दीपों से निकलने वाली ज्योति प्रस्फुटित होने से वातावरण में अद्भुत व अलौकिक आनंद की अनुभूति होने लगी। शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा किए गए चार दिवसीय कार्यक्रम से भक्ति गीतों से गूंजती रही।

शांतिकुंज हरिद्वार के टोली नायक योगेश पटेल, सहनायक विकास भाई ब्रह्मभट्ट, युगगायक महादेव साहू व मानुराम मरकम का नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, दीलीप मद्धेशिया, माखनलाल आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। गुलाब चंद गुप्ता, मोहन मद्धेशिया, डा. अरविंद गुप्ता, दयानंद मद्धेशिया, डा. श्रीराम गुप्ता, सन्नी कुमार, अभिनय शरण यादव, मारकंडेय आदि मौजूद रहे।