
रसड़ा (बलिया)। गाजीपुर मार्ग स्थित सरदासपुर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह लगभग 9.30 बजे अनियंत्रित ट्रैक्ट्रर ट्राली की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर गांव निवासी सुरेंद्र राजभर 55 वर्ष पैदल ही सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान रसड़ा की तरफ से जा रही ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मारते हुए तेज गति से भाग निकली। आस पास के लोगो ने घायल सुरेन्द्र को रसड़ा अस्पताल लाये जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

