Ballia : पिकअप व पांच बछड़ों सहित पशु तस्कर गिरफ्तार


बेल्थरारोड (बलिया)।
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद के द्वारा चलाए गए अपराधियों के विरुद्ध अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं क्षेत्राधिकार रसड़ा फहीम कुरैशी के कुशल निर्देशन में उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक डी0 के0 श्रीवास्तव के नेतृत्व में उ. नि. पंकज कुमार सिंह संग हमराही पुलिस बल ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे तस्करी कर ले जाए जा रहे 05 राशि गो वंश बछड़ों के साथ पशु तस्कर व एक अदद पिकअप जीप अप 54 एटी 7544 को बलिया एवं मऊ जनपद की सीमा हांहांनाला के पास चेकिंग के दौरान पकड़ने में सफलता पाया है। पुलिस के अनुसार बरामद पांच राशि गोवंश जर्सी बछड़े जो क्रूरता पूर्वक हाथ पैर और गर्दन को रस्सी के सहारे बंधे हुए थे और कुछ पैरों लगे चोट से घायल थे।

पिकअप चालक इरशाद पुत्र रफीक अहमद ग्राम कुंडैल भिडकुल सुल्तानपुर थाना मधुबन जनपद मऊ को मौके से एक अदद चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जब कि उसका दूसरा साथी एवं वाहन चालक मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। गोवंश बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना उभांव में मुकदमा अपराध संख्या 369/ 2023 धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम एवं मु0 अ0 सं0 370/2023 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम का अभीयोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वे अपने साथियों के साथ मऊ क्षेत्र में सड़क पर अवारा पशुओं को पकड़कर सिकंदरपुर के रास्ते घाघरा नदी को नाव से पार कर बिहार प्रांत ले जाकर बेचते हैं, जिससे अच्छी कमाई होती है। गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से कार्रवाई प्रचलित है।

Leave a Comment