
बलिया। सीबीएसई नई दिल्ली के द्वारा सीबीएसई क्लस्टर पांचवी वॉलीबॉल का आयोजन डालिम्स सनबीम स्कूल रोहनिया वाराणसी में आयोजन किया गया था। इस क्लस्टर प्रतियोगिता में कुल प्रयागराज जोन से 128 टीमों ने प्रतिभाग लिया था। द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बल पर उपविजेता बनकर अपने विद्यालय व जनपद का नाम रोशन किया इन उपविजेता खिलाड़ियों को सीबीएसई के सेक्रेटरी अनुराग कुमार सिंह एवं डालिम्स सनबीम स्कूल में डायरेक्टर बाबा माधोक, डालिम्स की प्रिंसिपल, राजकुमार यादव ऑब्जर्बर ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वालों में सिद्धार्थ यादव (कप्तान) आदित्य सिंह, सौरभ गौतम, संदीप यादव, आकाश यादव, कृष्णा यादव, अनूप यादव कों किया। इन सभी खिलाड़ियों कों विद्यालय में प्रधानाचार्य उपप्रधानाचार्य ने इनकों सम्मानित किया। यें वॉलीबॉल की टीम कोच एल बी रावत के देख रेख में गई थी। उपस्थिति रहें खेल प्रशिक्षक तथा सारे शिक्षक-शिक्षिकाए संचालन अलीशा खातून ने किया।