Ballia : गौरी भैया खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ


चितबड़ागांव (बलिया)।
क्षेत्र के मानपुर अंतर्गत खेल ’मैदान बड़की फील्ड’ में गौरी भैया खेल महोत्सव का शुभारंभ 7 नवंबर मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्व0 गौरी भैया की पत्नी ममता सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताया कि फेफना विधानसभा अंतर्गत गौरी भैया खेल महोत्सव का आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा का पहचान और उनमें निखार लाना है ताकि वह भविष्य में प्रदेश और राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग कर सकें। इसलिए इस क्षेत्र के सभी कामों के युवाओं को प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा को दर्शने का अवसर दिया गया है।

आज का प्रथम खेल क्रिकेट रहा, जिसके अंतर्गत पहला मैच चितबड़ागांव जिसके कैप्टन अंशु शर्मा व उसरौवली क्रिकेट टीम के कैप्टन गुलशन रहे, जिसमें उसरौवली की टीम विजयी रही। दूसरा मैच आदर्श क्रिकेट क्लब आशापुर बनाम महेश्वर नाथ क्रिकेट क्लब महरेंव के बीच में हुआ, जिसमें आदर्श क्रिकेट क्लब आशापुर विजयी रही। इस अवसर पर चेयरमैन अमरजीत सिंह, मोती चन्द गुप्ता, कमलेश सिंह, ज्ञानप्रकाश सिंह, रामजी सिंह, गोलू सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment