
बलिया। निकाय चुनाव में नगरपालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी निषिध कुमार श्रीवास्तव निशु के समर्थन में शुक्रवार को विशुनीपुर मोहल्ले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजमगढ़ मुबारकपुर के पूर्व विधायक व नेता विरोधी दल शाह आलम गुड्डू ने कहा कि सोच समझकर मतदान करियेगा, नही तो फिर पछताएंगे। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में हमें उन्हीं को मौका देना चाहिए जो हमारे बीच का हो, पढ़ा लिखा नौजवान हो और समस्या से लड़ता हो न कि समस्याओं से भागता हो। उन्होंने कहा कि बसपा में जनता का भलाई है।



बसपा के हाथों को मजबूत करिये और निकाय चुनाव में निशु को अपना वोट दीजिए। इस दौरान पूर्व एमएलसी डा. विजय प्रताप ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का उम्मीदवार साफ-सुथरी छवि का है। मतदान करके बसपा क हाथों को मजबूत करंें। इस अवसर पर इंदल राम, संतोष राम, विनोद बागड़ी, ओमप्रकाश भारती, महफूज आलम, फैयाज, ओपी श्रीवास्तव, अजय कुमार, कृष्ण कुमार, गुलाम नबी, भोला खां, तौफिक आलम आदि मौजद रहे।
