
गोरखपुर में 35 दिन पहले हुए हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी प्रेमी के दोस्त की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर 6 मार्च को पति की हत्या की थी। युवक दो साल बाद उसी दिन सुबह दुबई से घर लौटा था। रात में पत्नी ने पति को खाने में मिलाकर नींद की कई गोलियां खिला दी। रात करीब 1 बजे प्रेमी अपने दोस्त के साथ घर में घुसा। पत्नी ने पति के पैर पकड़े। प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दुपट्टे से गला घोंट दिया।
पुलिस ने बताया कि 7 मार्च को गीडा के मल्हीपुर में तालाब में एक युवक का शव मिला था। शव की शिनाख्त रामानन्द विश्वकर्मा के रूप में हुई। पुलिस को मृतक की छत से एक टूटा हुआ मोबाइल मिला। यह मोबाइल मृतक युवक का निकला। मोबाइल सर्विलांस के लिए भेजने पर पता चला कि रामानंद हत्या के एक दिन पहले ही दुबई से घर आया था। पुलिस ने जब घटना के दो-तीन दिन बाद मृतक के घर की तलाशी ली तो वहां पत्नी के कमरे से एक डायरी मिली। जिसमें पत्नी ने पति से संबंध खराब होने की बात लिखी थी। डायरी में एक फोटो मिला। जिसमें पत्नी सितांजली के साथ एक अन्य युवक भी था। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की उसने अपना जुर्म कबूल किया।

