
बेल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड-सिकन्दरपुर राजमार्ग पर स्थित ग्राम पनिसरा चट्टी पर सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे बाइक के धक्के से शांति देवी राजभर (40) की मौत हो गयी। सूचना पाकर उभांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पनिसरा निवासी मृतका शांति देवी के पति बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि शांति देवी सोमवार को पड़ोसी के घर सड़क मार्ग से पैदल जा रही थी, उसी बीच बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। वहीं धक्का मारने के बाद बाइक सवार भाग निकला। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें उपचार के लिए सीएचसी सीयर ले गये जहां चिकित्सकों ने जांचोंपरांत मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

