
बलिया। जी टीवी द्वारा संचालित किड्जी स्कूल प्रोफेसर कॉलोनी बलिया में गुरूवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के फलों के सलाद, हरी सब्जियों को अलग अलग रूप में काट कर सलाद बना कर सजा कर विद्यालय लाये और सलाद कम्पटीशन में भाग लिए। विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सपना पाठक ने बच्चों को पुरस्कार दिया जिसमें प्लेग्रुप से प्रथम रियांश रंजन और मिश्का दुबे रही। द्वितीय पुरस्कार पार्थ प्रताप सिंह तृतीय पुरस्कार मल्लिका को मिला। नर्सरी क्लास से प्रथम पुरस्कार आयाश जायसवाल, द्वितीय पुरस्कार आकर्षिका, तृतीय पुरस्कार अक्षत मिश्र को मिला।


जूनियर केजी से प्रथम पुरस्कार आराध्या सिंह द्वितीय पुरस्कार श्रीनिका, तृतीय पुरस्कार काव्यांश सिंह को मिला। सीनियर केजी से प्रथम पुरस्कार कैवल्य आनंद, द्वितीय पुरस्कार प्रकृति तथा तृतीय पुरस्कार अंकुर को मिला। श्रीमती पाठक ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत डब्ल्यूएचओ की नींव रखने के दिन के रूप में की गई थी। साल 1948 में दुनिया के तमाम देशों ने एक साथ मिलकर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, दुनिया को सुरक्षित रखने और कमज़ोर लोगो की सेवा करने के लिए डब्ल्यूएचओ की स्थापना की। इस अवसर पर शिक्षिका प्रीति सिंह, संजना यादव, आकृति सिंह, सरोजिनी, अंशु सिंह, आरती यादव, लाली सिंह के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
