
बलिया। साहित्यकार डॉ. नवचंद्र तिवारी को हिंदी की अति प्रतिष्ठित संस्था विश्व रचनाकार मंच द्वारा उत्कृष्ट काव्य रचना हेतु ऑनलाइन ’काव्य श्री’ सम्मान से संस्था के संस्थापक राघवेंद्र ठाकुर व उनके संचालन सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इस खबर से जनपद के प्रबुद्ध वर्गों, शिक्षकों, कवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों में हर्ष की लहर है। बताते चलें कि विगत 15 वर्षों से डॉ तिवारी शिक्षण के साथ-साथ व्यस्ततम दिनचर्या में से अमूल्य समय निकाल कर साहित्य साधना भी करते हैं। इनकी कई रचनाएं देश के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में छप चुकी हैं।


अपने सशक्त लेखनी के माध्यम से ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अखबारों के माध्यम से यह समाज को अनवरत संदेश देने का कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व भी इन्हें कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। सनबीम स्कूल के चेयरमैन संजय पांडेय, निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह, प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह, भूगोलविद डॉ गणेश पाठक, अमरनाथ तिवारी, डॉ शशि प्रेमदेव, शिवजी पांडेय रसराज, शिव कुमार सिंह कौशिकेय, डॉ कादंबिनी सिंह, डॉ अरविंद उपाध्याय, डॉ फतेहचंद बेचैन, डॉ संतोष कुमार, डॉ आदित्य कुमार अंशु आदि बधाई दिया।
