Ballia : …आखिरकार परिजनों और पुलिस को झुकना ही पड़ा
बैरिया (बलिया)। परिजनों की आपत्ति व पुलिस की हेकड़ी के आगे नही दबे प्रेमी युगल। उनके जिद के आगे सबको झुकना पड़ा। अन्ततः सबकी सहमति से प्रेमी युगल की शादी तिवारी के मिल्की में अवस्थित महाराजबाबा के मठिया मंगलवार को करा दी गयी।
घटना मंगलवार की है। क्षेत्र के दया छपरा गांव निवासी कुमारी पुतली के माँ बाप पहले ही गुजर चुके है। उसकी देखरेख उसकी बहन करती है। छह माह पूर्व परीक्षा के दौरान बसरीकापुर निवासी ब्रजेश कुमार से पुतली की आंखे चार हो गयी।दोनों का प्यार परवान चढ़ा जिसपर लड़की पक्ष के परिजनों ने आपत्ति जताई।और इस बाबत मंगलवार को ब्रजेश कुमार के खिलाफ बैरिया थाने में युवती के बहन ने तहरीर देकर ब्रजेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।ब्रजेश को बैरिया पुलिस थाने ले आयी।इसकी सूचना पर उक्त युवती भी थाने आ गयी। कहा कि हम लोग बालिग है। एक दूसरे से प्यार करते है और एक दूसरे से शादी करेंगे। पुलिस बलपूर्वक दोनो को दबाना चाही किंतु दोनो अपने-अपने बात पर अड़े रहे। कहा शादी करेंगे अथवा जान देंगे। जान देने की बात सुनते ही पुलिस ने कुछ गणमान्य लोगों के साथ दोनो को महाराज बाबा के मंदिर पर भेज दिया। जहां दोनां परिणय सूत्र में बंध गए। उप निरीक्षक पन्ने लाल ने बताया कि दोनों बालिग है और आपस मे अपनी मर्जी से शादी करना चाहते है तो भला पुलिस उन्हें कैसे रोक सकती है। दोनो की शादी हो गई, हम लोगों ने भी आशीर्वाद दे दिया।