Asarfi

Ballia : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बैंड प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


बलिया।
बैंड प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ, जिसमें ब्रास बैंड बालक वर्ग में होली क्रॉस स्कूल अमृत पाली बलिया एवं बालिका वर्ग में डॉ. रामविचार रामरति सरस्वती विद्या मंदिर रामपुर उदयभान की बच्चियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मजबूत अपनी दावेदारी पेश कर दिया है।

Harisankar Prasad Law

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल आजमगढ़ दिनेश सिंह ने बच्चों का प्रदर्शन देखकर गद-गद हो गये और प्रसन्नता व्यक्त किये। इसके साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोगों का प्रस्तुतीकरण अत्यंत सराहनीय है किंतु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करते समय उन छोटी-छोटी तकनीकी बिंदुओं पर भी ध्यान देना होगा, जो एक-एक अंक स्कोरिंग बढ़ाने में मदद करते हैं।

उन्होंने गत वर्ष प्रदेश में होली क्रॉस स्कूल प्रथम एवं सरस्वती विद्या मंदिर रामपुर उदय भान की टीम को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि गत वर्ष का स्थान बरकरार रखने के लिए लगातार कड़े-कड़े अभ्यास की जरूरत होगी और हर पहलू पर ध्यान देते हुए अभ्यास करना है।

बैंड प्रतियोगिता के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ. इफ्तेखार खां ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल अगरसंडा, नागजी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर, होली क्रॉस स्कूल अमृत पाली बलिया एवं डॉ रामविचार रामरति विद्या मंदिर प ने प्रतिभा किया और सबने अच्छा प्रदर्शन किया।

यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश शासन द्वारा माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों में देशभक्ति एवं एकता की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से बैंड प्रतियोगिता का आयोजन विग वर्षों से किया जा रहा है जो बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग किया जाता है जिसका आयोजन राष्ट्रीय स्तर तक होता है।

इस अवसर पर अतुल तिवारी, सत्यानंद मिश्रा, ओम प्रकाश यादव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, अजीत कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, सचिन मिश्रा, बी एन तिवारी, प्रियंका सिंह, शुभ्रा सिंह, शशि भूषण राय, शशि सुमन राय एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजनी श्रीवास्तव, अक्षय कुमार श्रीवास्तव, मनबोध सिंह एवं पूरा विद्यालय परिवार सहयोग किया।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram