Ballia : सामूहिक विवाह योजना : धांधली में बीडीओ देवेंद्र नाथ निलंबित
सिकंदरपुर (बलिया)। जिले के मनियर में सामूहिक विवाह योजना में हुई धांधली के मामले में शासन ने नवानगर के बीडीओ देवेंद्र नाथ को निलंबित कर दिया है। जबकि इसी महीने की 31 तारीख को उनकी सेवानिवृत्ति होनी थी। इस संबंध में शासन का पत्र जिला प्रशासन को मिला है। इसकी पुष्टि मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने की है। सीडीओ ने बताया कि मनियर में आयोजित सामूहिक विवाह में हुई धांधली की जांच की कार्रवाई चल रही है और रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जा रही है। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि लाभार्थियों के पात्रता का सत्यापन करने में नवानगर के बीडीओ देवेंद्र नाथ ने लापरवाही बरती थी, जिसके चलते सामूहिक विवाह में बड़ी संख्या में अपात्र भी शामिल हुए थे। इसकी रिपोर्ट शासन को प्रेषित की गई थी, जिसके आधार पर शासन ने नवानगर के बीडीओ को निलंबित कर दिया है। बता दें कि बीते 25 जनवरी को मनियर इंटर कॉलेज परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें फर्जीवाड़ा और कई कन्याओं द्वारा घूंघट में खुद ही वरमाला डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में सीडीओ ओजस्वी राज ने जांच की थी।
रमेश जायसवाल