Asarfi

Ballia : फाइनल मैच में भदोही ने वाराणसी को हराकर डायमंड कप पर कब्जा जमाया


बलिया।
डायमण्ड क्रिकेट प्रतियोगिता के तत्वावधान में आयोजित मैच के फाइनल में भदोही ने वाराणसी को रनो की बौछार से पीटकर जीत का परचम लहराकर 2025 डायमण्ड कप पर अपना कब्जा जमा लिया। जनता इण्टर कालेज नगरा के मैदान में हुए खेल के अन्तिम दिन दर्शकों के भारी भींड में भारी उत्साह रहा। वाराणसी ने टास जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 167 रनों के स्कोर का लक्ष्य दिया। वाराणसी के मनीष ने 38 बाल में 5 चौका व 3 से छक्का 52 का स्कोर खड़ा किया। सम्राट मौर्या ने 32 बाल में 2 चौका 3 छक्का से 50 रन बनाया। खेल में रोमांचित करते हुए भदोही की बल्लेबाजी में सलमान ने 53 से 10 चौका व 4 छक्का से सर्वाधिक 82 रन पिटा। कृष्णा सरोज ने 19 गेंद में 4 चौका 5 छक्का से 51 रन बनाकर मैन आफ द मैच से पुरस्कृत हुआ। विजेता का पुरस्कार पूर्व प्रधान काशीनाथ जायसवाल व उप विजेता का पुरस्कार भी दिया। क्रिकेट में सहयोग करने वाले इश्तियाक अहमद, ओसामा इश्तियाक, मुन्ना रावत आदि सहित पत्रकारों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इम्तियाज अहमद, बसीर शाह, नसीम राइन, विट्टन सिंह, इमरान, आयोजक मण्डल व संचालन में जयप्रकाश जायसवाल अध्यक्ष कमेन्ट्रेटर डॉ. संजय सिंह, उपाध्यक्ष चुलबुल बाबा, कोषाध्यक्ष पिन्कू गुप्ता, धर्मपाल, संयोजक समरजीत बहादुर सिंह, एम्पायर मिथिलेश पाण्डेय व अरविंद गुप्ता, स्कोरर अयान इश्तियाक, व वकील अहमद, राजेश यादव, सदाकत अली, मुहम्मद अरबाज रहे। अन्तिम मैच में जीते व हारे दोनों टीमों के रन बनाने व विकेट गिरने सहित प्रमुख स्थान पाने पर खिलाड़ियों का दर्शकों ने पटाखे फोड़कर काफी उत्साहित करते रहे।

Harisankar Prasad Law
sanbeam
Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram