Ballia : दीपों से जगमग हुई भृगु नगरी
रोशन जायसवाल
बलिया। दीपावली के पूर्व संध्या पर दीपों से जगमग हुई भृगु नगरी। महर्षि भृगु की तपोभूमि और दर्दर मुनि के नाम से बलिया शहर में लगने वाला ददरी मेला व कार्तिक मास के साथ ही दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपों से जगमग हुई बागियों की धरती और रंग बिरंगी झालरों व बत्तियों के साथ ही आसमान में छूटे पटाखों से बम बम बोला बलिया।
वैसे यह धरती गंगा और सरयू की तट है और इसकी महानता पूरे दुनिया में है। मंदिरों के साथ ही सार्वजनिक जगहों पर, चौराहों पर, मकानों पर लगे झालर व बत्ती आकर्षण का केन्द्र रहा।