Ballia : न्यायालय के सामने ओवर ब्रिज के पास विद्युत केबल से बड़ा खतरा
बलिया। न्यायालय के सामने ओवर ब्रिज के पास विद्युत केबल से खतरा बना हुआ है। विभागीय लापरवाही के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बताते चलें कि विगत कई दिनों से न्यायालय के सामने ओवरब्रिज के पास मेन पावर हाउस से वायर रोडवेज के सामने सप्लाई के लिये गया हुआ है।
ओवरब्रिज के पास विद्युत तार लोगों के वाहनों से टकरा रहा है। यदि यही आलम रहा तो बड़ा हादसा भी हो सकता है। इसको ठीक करना जनहित में जरूरी है।