Ballia : सड़क दुघर्टना में भाजपा नेता घायल

बेल्थरा रोड। उभांव थाना क्षेत्र के नगरा-चौकिया सड़क मार्ग पर गुरुवार की शाम लगभग साढे 5 बजे अवायां गांव के समीप दो बाइक की टक्कर में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लोगों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी सीयर पहुँचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पलिया गांव निवासी भाजपा नेता प्रमोद सिंह अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी बीच एक और बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे प्रमोद सिंह बाइक सहित सड़क पर दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लोगों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी सीयर पहुँचाया गया। जिनके आँख तथा चेहरे पर गम्भीर चोट है। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर देखकर चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया।
जयप्रकाश बरनवाल

