Ballia : शिक्षक भर्ती नियुक्ति के चौथे वर्षगांठ पर गरीबों में कंबल व फल किया गया वितरण
बलिया। जिले के 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्त शिक्षकों ने अपनी नियुक्ति के चौथी वर्षगांठ के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर फल व कंबल वितरण कर गरीब और असहाय वर्ग के प्रति सेवा भाव को व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह उपाध्यक्ष राजेश पांडे, अजय मिश्रा, जितेंद्र प्रताप सिंह, संतोष सिंह एवं संघ के अन्य पदाधिकारी गण एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से जिला चिकित्सालय में मरीजों के बीच फल व कंबल वितरण करने के साथ किया। तदोपरांत शिक्षक गण ने बालेश्वर मंदिर, बलिया रेलवे स्टेशन, महिला चिकित्सालय एवं अन्य स्थानों पर जाकर गरीब व असहाय लोगों में फल व कंबल वितरण का शुभ कार्य किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिष्टाचार भेंट करके पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया उक्त अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि बहुत ही सराहनीय कार्य है इसी प्रकार शिक्षक वर्ग से आशा है कि समाज की निरंतर सेवा करता रहेगा। इस अवसर पर पंकज सिंह, दुष्यंत सिंह, प्रवीण पांडे, योगेंद्र बहादुर सिंह, राकेशधर उपाध्याय, अनिल जायसवाल, विश्वनाथ पांडे, रत्ना दूबे, सूरज ठाकुर, तौसीफ आलम, संजीव गुप्ता, कौशल सिंह, अविनाश सिंह, राजीव नारायण पांडे, सौरभ गुप्ता, सूरज राय, मेराज अली, सतीश सिंह, नंदलाल वर्मा, सतीश मेहता, रामविलास यादव, राजशेखर सिंह, आलोक इत्यादि सैकड़ों की संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।