Ballia :झाड़ियों में मिला लापता अधेड़ का शव, परिजनों में मचा कोहराम
शिवानंद वागले,
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र रसड़ा प्रधानपुर मार्ग स्थित मिरनगंज गांव के समीप बुधवार की सांय झाड़ी में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के मिरनगंज दिघरचा गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह (55) पुत्र भागीरथ सिंह मंगलवार के दिन से अपने घर से लापता थे।
घर-परिवार के लोगों ने दिनभर काफी खोजबीन शुरू और तलाश किया लेकिन कोई आता पता नहीं चल पाया। बुधवार के देर शाम भागीरथ सिंह के घर से दो सौ मीटर दूर बागीचे के झुरमुट झाड़ी में गांव के बच्चे खेलते समय बच्चों ने झाड़ी में लाश देख शोर मचाया। बच्चो के शोर व आवाज सुन आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस व क्षेत्राधिकारी मुहम्मद फहीम कुरैशी आसपास के लोगों घर वाले से पूछताछ करने के बाद को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आस पास लोगों का कहना है की ओमप्रकाश सिंह को दौरा भी पड़ता था। उनकी चार पुत्रियां एवं एक विकलांग पुत्र है। परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल था।