Ballia : मारपीट के दो मामलों में पांच के खिलाफ मुकदमा
बलिया। थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के डिहवा चट्टी पर गत 17 सितंबर की रात दुकानदार संजय गुप्ता को मारपीट कर घायल करने व दुकान का सामान अस्त व्यस्त करने की घटना में पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में ओमप्रकाश गुप्ता के तीन पुत्रों नीरज गुप्ता, धीरज गुप्ता और राहुल गुप्ता पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह ने बताया कि इस घटना में जो भी नाम प्रकाश में आएगा उस पर कार्रवाई होगी। इसी क्रम में उरैनी गांव के सामने शुक्रवार की रात हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने प्रदुमन यादव और वाल्मीकि यादव पर मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही उनको गिरफ्तार करने के प्रयास भी तेज कर दिए हैं।