Ballia : पैसे के लेन देन के विवाद में चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज



बेल्थरा रोड (बलिया)। उभांव पुलिस ने लेन देन के एक विवाद में दलित एक्ट सहित मार पीट आदि का मुकदमा चार लोगों के विरुद्ध नामजद दर्ज कर विवेचना सीओ रसड़ा मो. फहीम कुरैशी को सौंप दिया है। दर्ज मुकदमे की तहरीर के अनुसार बताया गया है कि मुकदमा वादी त्रिभुवन कुमार पुत्र अवधेश ग्राम पलिया खास का निवासी है। सिप्पू राजभर पुत्र नारायण राजभर अपने ससुराल पहाड़पुर में अपने परिवार के साथ रहते है और मकानों की सेंटरिंग का काम ठेके पर करते हैं। सिप्पू राजभर अपनी सेटरिंग का काम बढ़ाने के लिए बीते 3 जनवरी को 71 हजार लिए थे। पुनः और पैसे की मांग करने पर अपने बैंक खाते से 4 जनवरी को 4 हजार, बीते 20 मई को 41 हजार, 21 मई को 500 रुपए तथा 4 जून को 600 रुपए उसकी मां सोनू देवी उर्फ कंचन देवी के खाते में भेजा है। कुल 1,17,300 रुपए दिया है। इन बाकी पैसों को अब मांगने पर देने से साफ इनकार कर रहा है। बीते 12 दिसम्बर को पहाड़पुर पहुंच कर सिप्पू से उसके घर पहुंचा तो बाकी पैसे की मांग किया, सिप्पू राजभर व उसके परिजन जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट पर उतारू होकर जान से मारने की धमकी भी दिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दलित एक्ट आदि के तहत चार लोगों को अभियुक्त करार दिया है।
जयप्रकाश बरनवाल