Ballia : एनएच-31 स्थित एक होटल में वेटर और ग्राहक के बीच हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज
मनीष तिवारी,
चितबड़ागांव (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र मानपुर स्थित एक होटल पर शुक्रवार की देर शाम किसी बात को लेकर ग्राहक और होटल कर्मचारी आपस में भिड़ गए। बातों ही बातों में मामला इतना तुल पकड़ा की मारपीट की नौबत आ गई जिसके बाद ग्राहक और होटल कर्मचारियों ने जमकर बवाल काटा। जिसमें ग्राहक के सिर पर वार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। पीड़ित मनीष सिंह ने बताया कि हम तीन चार लोगों से साथ होटल में गये थे। जहां कुर्सी पर बैठने को लेकर वेटर द्वारा मेरे साथियों से बदतमीजी करने लगा। घटना की लिखित तहरीर चितबड़ागांव थाने पर दिया गया है। जिसपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि ग्राहक और होटल के कर्मचारियों के लिखित तहरीर पर दोनों पक्ष के चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर किया जा रहा।