Ballia : पावर मिलने के बाद चेयरमैन उत्साहित, क्या चेयरमैन के हाथ में होगी मेले की कमान
रोशन जायसवाल,बलिया। ददरी मेला के समापन में मात्र आठ दिन बचे है, लेकिन जिला प्रशासन और चेयरमैन के विवाद में इस बार का ददरी मेला फीका ही रहा। जबकि दुकानदारों में जो उत्साह मेला लगने से पहले देखा गया वो उत्साह मेला शुरू होने के बाद नहीं दिखा। मेले को कई रविवार आया लेकिन उसके…
