Ballia : ट्रेन से कटा किशोर, आत्महत्या की चर्चा
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-फेफना रेलखंड के गड़िया रेलवे क्रासिंग के समीप बुद्धवार की रात्रि लगभग वाराणसी सिटी से छपरा जाने वाले इंटरसिटी एक्सप्रेस मऊ से रसड़ा आ रही इंटरसीटी एक्सप्रेस से कटकर किशोर साहिल भारती (18) वर्ष पुत्र रघुवंश भारती निवासी गड़िया-रसड़ा ने अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ प्रभारी महिपाल सिंह ने मृतक…