Ballia : ददरी मेला के पहले रविवार को मेलार्थियों ने खूब की खरीदारी
बलिया। ददरी मेला का पहला रविवार पूरी तरह से हिट रहा। छुट्टी का दिन होने से लोग परिवार संग मेले में पहुंच कर पूरा आनंद लिया। इससे दुकानदारों के भी चेहरे खिल उठे। मेला अपनी पूरी रंगत में दिखा। चारों तरफ भीड़ ही भीड़ थी। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। महिलाएं श्रृंगार…
