Ballia : सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ को लेकर तैयारियां तेज, नौ को निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राजू कुमार, बलिया। रसड़ा क्षेत्र के संवरा स्थित उड़ियानपुर शिव मंदिर के पास श्री रूद्र महायज्ञ का आयोजन नौ नवंबर से 15 नवंबर तक किया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार नौ नवंबर को गुरगुजपुर रामनगर शिव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो उड़ियापुर आएगा। कलश यात्रा में 251 कलश के साथ लगभग 1500 श्रद्धालु…