Ballia : महावीरी झण्डा जुलूस को लेकर जानें प्रशासन की यह तैयारी
बलिया। जनपद में महावीरी झण्डा जुलूस के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को डायवर्जन किया गया है। आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेंस, फायर टेंडर व विशेष अनुमति प्राप्त वाहनों को छूट रहेगी।दुबहड़- बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास 8 बजे से जुलूस समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरहीं व फेफना…