Ballia : सीबीएसई परीक्षाएं कल से, तैयारियां पूरी, 18 केन्द्रों पर 16800 होंगे परीक्षार्थी

बलिया। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से किया जायेगा। बार्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों का सीबीएसई की ओर से एडमीट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिले में 18 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इसमें हाईस्कूल के 9600 और इण्टरमीडिएट के 7200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। टाइम टेबल के अनुसार सीबीएसई 10वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 18 मार्च तक और 12वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 4 अपै्रल तक किया जायेगा। इनके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये है। सिटी कोआर्डिनेटर पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि दिशा निदेर्शों के अनुसार छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ विद्यालय का आईडी कार्ड भी ले जाना होगा। इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्राइवेट के परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के आलावा कोई दूसरा पहचान पत्र ले जा सकेत है। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, फोन, कैलकुलेटर के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर सभी को गाइड लाइन के अनुसार समय पर पहुंचना होगा।


10 बजे के बाद परीक्षा केन्द्र पर नहीं हो एन्ट्री: हर्ष श्रीवास्तव
सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से पहले परीक्षार्थियों को पहुंचना होगा। 10 बजे के बाद परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी का प्रवेश वर्जित होगा। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च व 12वीं की परीक्षा 15 से 4 अप्रैल तक होगा। 10ः30 बजे से 01ः30 बजे तक परीक्षा का समय निर्धारित है। जिले के कुल 18 केन्द्रों पर 16800 परीक्षार्थी होंगे।
