Ballia : अकीदत के साथ निकला चेहल्लूम का जुलूस
बलिया। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहेब के नवासे इमाम हुसैन अ. स. की कर्बला के मैदान में इंसानियत, सच्चाई की रक्षा के लिए अपने छः माह के दुध मुहे बच्चे अली असगर के साथ 72 जानिसारो की कुर्बानी दी गयी, जिसकी मिसाल दुनिया मंे नहीं मिलती। इस अजीम कुर्बानी की याद में विगत 42 वर्षाें की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को स्व. मुनीर हसन जैदी के कदीमी इमामबारगाह से अकीदत मन्दोें की मौजूदगी में चेहल्लूम का जुलूस बाद नमाजे जुमा बरामद हुआ, जो अपने निर्धारित मार्गाें से होता हुआ शिया जामा मस्जिद पर देर शाम पहुंचकर ठंडा किया गया।
इसके पूर्व स्व. जैदी के इमाबागार में मजलिसे चेहल्लूम हुई, जिसे हरजत मौलाना आजिम जौरासी ने सम्बोधित किया। इस जुलूसे अमारी ताजिया, ताबूत, दुलदुल, अमारी आदि बरामद हुआ। इस अवसर अंजुमन मोहिब्बाने हुसैन आजमगढ़ के नौहाखा गुलजार हुसैन के नौहो ने पूरा माहौल गमगीन कर दिया। इसके बाद अंजुमन गुलशने हैदरी सम्मनपुर, मुबारकपुर के नौहाखां के नौहाओ ने अकीदत मन्दो की आंखो को नम कर दिया।
बिशुनीपुर मस्जिद चौराहे पर मेजबान अंजुमन हाशिमियां बिशुनीपुर बलिया ने बाहरी अंजुमनों साथ मिलकर जंजीरी मातम करते हुए देर शाम शिया जामा मस्जिद के सामने पहुंचा, जहां इमामे जुमा मौलाना वसीम जैदी ने अलविदाई तकरीर से मोमनिन को रुला दिया। अकीदत के साथ जुलूसे चेहल्लूम सम्पन्न हुआ।
जुलूसे चेहल्लूम में आसिफ हुसैन जैदी पत्रकार, रविश हैदर, डा. सलीस हैदर, मंजर मौलाई, अली जैदी, जैनुल आबेदीन जैदी, लकी हैदर, जरी हैदर, इशरत हुसैन, मोहसिन रजा, रियाजुल हसन, महफुज आलम, मौलाना कुमैल, दिलबर हुसैन दिल्लू, रविश, जहीन हैदर, संजर हुसैन, सफदर भाई, शकील अहमद पूर्व सभासद, लक्की खां, वसीम खां, सभासद दिलशाद अहमद, आदि शामिल रहे। पेशखानी अली जैदी, हसनैन अब्बास आदि तथा सोजखानी अफरोज हैदर उर्फ कामयाब और उनके साथियों ने की। जिला और पुलिस प्रशासन का आभार अंजुमन हाशिमियां के सदर शहशनशाह हुसैन जैदी ने किया।