Ballia : नपा में व्याप्त भ्रष्टाचार से लड़ाई, सभासदों ने यह मांग उठायी

बलिया। नगरपालिका बलिया के विभिन्न वार्डों के सभासदों द्वारा जन-समस्याओं को लेकर क्रमिक अनशन चौथे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान सभी सभासदों ने एक सुर से कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मान ली जाती हैं हमारा प्रत्येक वार्डाे में जन-जागरूकता के साथ अनशन चलता रहेगा। इसी क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहीद पार्क से पूरे शहर में भ्रमण कर लोगों को नगर पालिका में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया गया। साथ ही आम-जनमानस से इस जनहित की लड़ाई को मजबूत करने के लिए सहयोग की अपील की गई।
सभासद प्रतिनिधि ददन यादव ने कहा कि समय रहते अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हम अपने क्रमिक-अनशन को आमरण-अनशन भूख हड़ताल में बदल देंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन की होगी। सभासद अमित कुमार दूबे ने कहा कि नगर के अध्यक्ष और अधिशासी पूरी तरह लूट-खसोट में डूबे हुए हैं इस बार लड़ाई आर-पार की होगी जनहित के मुद्दों पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
सभासद संघ के अध्यक्ष ललित चौधरी ने कहा कि दो वर्ष बीतने को हैं और वार्डों में एक ईंट तक नहीं रखी गई, नालियां टूटी हैं, पटिया टूटी हैं शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा हैं। ये लोग अपने जिम्मेदारी से कब तक भागते रहेंगे।


क्रमिक अनशन में ये रहे मौजूद
अनशन में प्रमुख रूप से यशवंत सिंह, विक्की खां, जितेन्द्र शाह, अशोक सिंह मुटुर, प्रेरक गुप्ता, पप्पू खरवार, लक्की खां, सूरज तिवारी, मुकेश यादव, सत्येन्द्र गोड़, दिलशाद अहमद, पवन गुप्ता, जितेन्द्र यादव, रवि वर्मा, राजीव रंजन, आसिफ अली, अखिलेश सिंह, सुमित मिश्रा, विनोद सिंह, धर्म भारती, संजय यादव, ललित चौधरी, ददन यादव, अमित दूबे आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
