Asarfi

Ballia : काम और छः सौ रूपया दाम की मांग को लेकर भाकपा-माले का धरना

बलिया। मनरेगा में साल भर काम और छः सौ रूपया दाम की मांग को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा एवं भाकपा-माले में संयुक्त रूप से संगठन के राष्ट्रव्यापी आवाहन पर विकास खण्ड-बेलहरी के ग्राम पंचायत-हल्दी में धरना दिया और खण्ड विकास अधिकारी बेलहरी को आठ सूत्री मांग-पत्र सौंपा, जिसमें मनरेगा में बकाया मजदूरी का भुगतान और सभी जॉब कार्ड धारकांे को वर्ष भर काम और छः सौ रूपया दाम की गारंटी देने, निरस्त जॉब कार्डों को बहाल करने और नया जॉब कार्ड बनाने, जो गरीब जिस जमीन पर बसा है, उसको उजाड़ने के बजाय, उस जमीन का पट्टा करने, आवास विहिन लोगों की सूची बनाने एवं उनको आवास देने, नया वृद्धा, वृद्धवा, दिव्यांग पेंशन जारी करने तथा के0वाई0सी0 गांव में ही कराने, राशन कार्ड में मिनटों में के0वाई0सी0 के नाम पर राशन कटौती की रोक लगाने, पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था करने, माइक्रो फाईनेंस कम्पनियों से रिजर्व बैंक के द्वारा गाईड लाईन का पालन कराने तथा इनके द्वारा कर्ज वसूली के लिये किये जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की गयी। इस अवसर पर माले नेता लक्ष्मण यादव ने कहा कि सरकार मनरेगा योजना को खत्म करने की साजिश कर रही है। मनरेगा में काम न मिलने और मशीनों से काम कराने के चलते ग्रामीण मजदूर पलायन करने को मजबूर है। इस अवसर पर शिव बिलास शाह, मुन्ना गोंड, संतोषी तुरहा, मुन्ना प्रसाद, बृजलाल प्रजापति, सुरेन्द्र प्रजापति, उमाशंकर पटेल, सिंहासन पटेल, सुदामा चौधरी, हरेराम शाह, रविन्द्र गुप्ता, हरेराम यादव, बलराम शाह, राम अवतार, बद्री प्रसाद, पार्वती देवी, तेतरी देवी, गोपाल चौहान आदि उपस्थित रहें।

Harisankar Prasad Law
sanbeam

लक्ष्मण यादव

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram