Girl in a jacket

Ballia : गांव पहुंचा वायुसेना के जवान का शव, सबकी आंखें हुई नम

रमेश कुमार जायसवाल,
सिकंदरपुर (बलिया)।
जैसलमेर में तैनात वायु सेना के जवान सुमित राय (32 वर्ष) का पार्थिव शरीर रविवार की देर शाम पैतृक गांव किशोर चेतन पहुंचा। शव पहुंचते ही मां, पिता, पत्नी, बहन व अन्य परिजन की चीख पुकार से सबकी आंखें नम हो गईं। मां आरती देवी और पत्नी मैत्रीय राय दूर से ताबूत देख कर ही पछाड़ खा कर गिर पड़ी। दरवाजे पर मौजूद हर शख्स परिजनों को ढांढ़स बंधाने की कोशिश करता रहा। उधर जवान का शव पहुंचने की खबर लगते ही जन सैलाब उमड़ पड़ा।

Girl in a jacket

सभी अपने लाल का अंतिम दर्शन करना चाह रहे थे। वहीं एयर फोर्स गोरखपुर के जूनियर वारंट ऑफिसर रमेश तिवारी के नेतृत्व में आए 50 जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी। सुमित का अन्तिम संस्कार कठौड़ा घाघरा तट पर किया गया। मृतक जवान सुमित की नियुक्ति 2008 में वायु सेना में हुई थी। फिलहाल वे जैसलमेर में तैनात थे। साल 2021 में सुमित की शादी मैत्रीय राय से हुई थी। परिजनों की माने तो घटना की जानकारी एयर फोर्स के किसी अधिकारी द्वारा मोबाइल से शुक्रवार की शाम को दी गई। बताया गया कि सुमित कमरे से निकलकर बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। उसी दौरान एयरफोर्स कैंपस में ही विभागीय वाहन की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket