Ballia : नहर के पास मिला अज्ञात युवती का शव
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के पखनपुरा पुलिया के नहर के बीच मंगलवार को एक 25 वर्षीय युवती का शव मिलने से खलबली मच गयी। मौके पर पहुंची गड़वार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाई में जुट गयी है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान विक्रांत वीर ने कहा कि शव का जल्द शिनाख्त होगा। गड़वार थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव के निकट नहर की पुलिया में मंगलवार की सायं एक 25 वर्षीय युवती का शव पड़ा मिला। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। ग्रामीण व आस पास के लोग मृतका की पहचान नहीं कर सके। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवती की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है। दूसरी तरफ कुछ लोगो का का कहना है कि युवती के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे, पर चेहरा बुरी तरह कुचल दिया गया था। यहा तक की युवती का गला भी कटा दिखा। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी।