Asarfi

Ballia : मंदिर के पास से शराब की दुकान हटाने की मांग, मुस्लिमों ने हनुमान मंदिर के सामने मांगी दुआ

बलिया। शहर के कासिम बाजार स्थित पंचमुख हनुमान मंदिर से चंद कदमांे की दूरी पर खुले शराब की दुकान के विरोध में अब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मोर्चा खोलकर सड़क पर उतर गए है। शराब दुकान के विरोध में एक तरफ पंचमुखी हनुमान मंदिर पर ताला लगाकर मंदिर को काले कपड़े से ढक दिया गया, साथ ही पूजा-पाठ भी मंदिर में बंद कर दिया गया। हनुमान जयंती के दिन क्षेत्र के लोगो ने प्रशासन के खि़लाफ़ मंदिर के बाहर सड़क पर शुद्धि बुद्धि यज्ञ किया तो वही रविवार को क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मंदिर के बाहर सड़क पर बैठ कर प्रशासन के इस बेरुखी का विरोध किया और अल्लाह से दुआ मांगी की मंदिर के पास से शराब की दुकान तत्काल हटाई जाई।

Harisankar Prasad Law

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि धर्म किसी का हो हम अपमान नही सहेंगे। हम मुसलमान है लेकिन इस मंदिर के निर्माण से लेकर अब तक हुए हर आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठे अतहर अली ने कहा कि आज हनुमान मंदिर पर काला कपड़ा देख मन बहुत दुखी है, शासन और प्रशासन से मांग किया कि शहर के मवेशी अस्पताल रोड पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के बगल से शराब की दुकान हटनी चाहिए।

मुस्लिम समाज ने कहा कि पंचमुखी हनुमान मंदिर से मात्र 20 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान खुली हुई है। पास में एक पुस्तकालय भी है। पहल यह दुकान मंदिर क पीछे थी, लेकिन धीरे-धीरे आगे आ गयी। सरकार और जिला प्रशासन से निवेदन किया गया कि इस दुकान को जल्द से जल्द बंद कराया जाए, ताकि मंदिर में पुनः पूजा पाठ शुरू हो सके।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram