Ballia : थाने में आने वाली जनता के साथ करें अच्छा बर्ताव : बोले डीआईजी आजमगढ़
बलिया। कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ लाइन सभागार में बैठक की। अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
जनपद में अपराध की रोकथाम के लिए अपराध नियंत्रण की समीक्षा की। संगठित अपराध एवं माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने थानों व कार्यालयों में जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करने और जनता के प्रार्थना पत्र का समय से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा, डायल 112 पर प्राप्त सूचनाओं पर पीआरवी की रिस्पांस टाइम की समीक्षा की गई और समय में सुधार करने के निर्देश दिए गए। महिला संबंधित अपराध की रोकथाम और तत्काल कार्यवाही के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस बैठक में पूर्व में हुई हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।