Girl in a jacket

Ballia : एनसीसी कैम्प में दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण


बलिया।
कैम्प कमांडेंट कर्नल अनुराग तिवारी एवं डिप्टी कैम्प कमांडेंट कर्नल अनिल चौधरी के निर्देशन में सहतवार स्थित दूजा देवी पीजी कॉलेज में चल रहे 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-286 में मंगलवार को एन डी आर एफ बलिया के इंस्पेक्टर निवास मीना एवं सब इंस्पेक्टर बृजेश पांडेय की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा कैडेटों को आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत भूकम्प से बचाव, बांढ़ से बचाव के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

वहीं पी आई स्टाफ के द्वारा कैडेटों को शारीरिक व्यायाम, ड्रिल अभ्यास हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया। सायं काल में कर्नल अनुराग तिवारी एवं कर्नल अनिल चौधरी ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य अनेकता में एकता का परिचय देते हुए अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति सजग रहने, देश भक्ति एवं अनुशासित जीवन स्वस्थ्य जीवन शैली एवं नेतृत्व कौशल के लिए प्रेरित करना है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज सिंह, एन सी सी अधिकारी मेजर हरेंद्र सिंह, मेजर राजप्रकाश सिंह लेफ्टिनेंट हरीश चंद्र पटेल, लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र सिंह, सेकेंड अफसर आशीष कुमार सूबेदार दीपक थापा सुबेदार मेजर देवेंद्र प्रसाद बृजमोहन द्विवेदी, राजेश श्रीवास्तव, हेमंत, उमैर, सहित सभी पी आई स्टाफ एवं सिविल स्टॉफ मौजूद रहे।

डॉ. मो. अब्दुलरब सईद

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket