Ballia : समर कैंप में बच्चों को जिला अस्पताल के चिकित्सक ने बताया स्वस्थ रहने के टिप्स



बलिया। राजकीय इंटर कॉलेज बलिया में चल रहे समर कैंप के दौरान रविवार को बच्चों को जिला चिकित्सालय बलिया के चिकित्सक डॉक्टर रितेश कुमार सोनी द्वारा चिकित्सा के संबंध में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्होंने बेसिक लाइफ सपोर्ट, सीपीआर एवं आकस्मिक उपचार में काम आने वाली दवाइयों के बारे में बताये। इसके साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में जानकारी विस्तार पूर्वक दिए।
राजकीय इंटर के प्रधानाचार्य शशि प्रकाश राय ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया के निर्देशानुसार ग्रीष्मावकाश में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैंप का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में प्रातः 7 से 10 बजे तक हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षक के रूप में वरिष्ठ चित्रकार एवं विद्यालय के कला अध्यापक डॉ इफ़्तेख़ार खान एवं हिंदी अध्यापक आनंद प्रकाश मिश्र में बच्चों को सिखाने में अपना योगदान दे रहे हैं। समर कैम्प के नोडल डॉ. इफ़्तेखार खान ने बताया कि इसके समर कैंप में बच्चों को रचनात्मक सोच, कौशल विकास, आर्ट एंड क्राफ्ट, मूर्ति कला, कैरी बैग, लिफाफा, पाक कला (व्यंजन-पकवान), स्वास्थ्य संबंधी, पत्र लेखन आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षक आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि करियर गाइडेंस, योग-व्यायाम, खेलकूद बच्चों को फिट रखने के लिए कराया जा रहा है। यह कार्यक्रम विद्यालय में एसएमडीसी प्रभारी लालजी सिंह यादव एवं वरिष्ठ लिपिक अश्वनी कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में चल रहा है। विद्यालय के प्रधान सहायक बृजेश सिंह,राहुल यादव, ताहिर अली, गंगाधर उपाध्याय, राजेश पांडेय आदि सहयोग कर रहे हैं।