Ballia : ददरी मेला की तैयारियों को लेकर डीएम ने बनायी नोडल टीम, सौंपी यह जिम्मेदारी
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला, कार्तिक पूर्णिमा स्नान और नवम्बर में शुरू हो रहे पशु मेले की तैयारियों के लिए डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने विभिन्न जिम्मेदारियों के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। इस बार मेला स्थल पर सभी सुविधाओं, जैसे पानी, बिजली, चिकित्सा, और कानून व्यवस्था के साथ-साथ यातायात, पार्किंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तथा वीआईपी प्रोटोकॉल के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। इस बार सभी विभागों को एक संगठित तरीके से जोड़ा गया है ताकि ददरी मेला 2024 में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और यह मेला सफलतापूर्वक संपन्न हो।
पशु मेला एवं ददरी मेला के स्थलों का आवंटन
मेले के स्थलों के सीमांकन और दुकानों की व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारी सदर को नोडल अधिकारी और तहसीलदार सदर व अधिशासी अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये अधिकारी दुकानों और स्टालों का आवंटन, सीमांकन, और संख्या का निर्धारण करेंगे।
साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था
मेले की सफाई व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारी को नोडल और अन्य सहायक अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पेयजल व्यवस्था के लिए जल निगम के अधिशासी अभियंता, अधिशासी अधिकारी और सहायक अभियंता जल निगम को नियुक्त किया गया है, जो स्वच्छ पेयजल, पानी के टैंकर और अस्थाई हैंडपंप का इंतजाम करेंगे।
विद्युत, चिकित्सा और पशु चिकित्सा प्रणालियाँ
विद्युत व्यवस्था के लिए अधीक्षण अभियंता, विद्युत और अन्य सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। चिकित्सा सेवाओं के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी तथा पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो चिकित्सा कैंप, एम्बुलेंस और पशु चिकित्सा के इंतजाम सुनिश्चित करेंगे।
तट सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था
तट सुरक्षा के लिए उप जिलाधिकारी सदर और कानून व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये टीमें एनडीआरएफ, पुलिस चौकियां, सीसीटीवी, और अन्य सुरक्षा उपकरणों के इंतजाम देखेंगे।
पार्किंग और यातायात व्यवस्था
सड़क परिवहन और रेलवे पार्किंग व्यवस्था के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। ये अधिकारी बस, टैक्सी, ऑटो, और निजी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था और यातायात नियंत्रण का कार्य देखेंगे।
मंच कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक गतिविधियां
मंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की साज-सज्जा का प्रबंधन करेंगे। अग्निशमन व्यवस्था और खाद्य सुरक्षा के लिए भी अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं।
वीआईपी प्रोटोकॉल और मीडिया प्रबंधन
वीआईपी प्रोटोकॉल के लिए नगर मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो प्रमुख मेहमानों की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे। वहीं मीडिया प्रबंधन के लिए अपर जिला सूचना अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो मेले की प्रतिदिन की खबरों का संकलन और प्रकाशन सुनिश्चित करेंगे।